229 मामलों का निस्तारण किया जा चुका
विकासनगर। थानों में लंबित मामलों के निस्तारण को चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट विकासनगर द्वारा थाने में लंबित मामलों में से निस्तारित होने वाले मालों की सूची तैयार करवा कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। नियमानुसार न्यायालय के आदेशानुसार शनिवार को जुआ अधिनियम से संबंधित 11 माल मुकदमाती का निस्तारण कराया गया। इन मामलों से संबंधित 40 हजार 758 रुपए न्यायालय के आदेशानुसार राजकोष में जमा करवाए गए। इस प्रकार अभियान के दौरान थाना विकासनगर से अब तक 229 मालों का निस्तारण कराया जा चुका है।